चित्तौड़गढ़। जिले की प्रत्येक पंचायत समिति कार्यालय परिसर में जिला रोजगार कार्यालय, चितौडगढ द्वारा आयोजित (अन्य सहभागी जिला उद्योग केन्द्र,आईटीआई एवं आर.एस.एल.डी.सी चितौडगढ) के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कैम्पस प्लेसमेंट षिविर आयोजित किया जा रहा है।
आगामी षिविर पंचायत समिति कार्यालय परिसर में 26 अक्टूबर 2020 भदेसर, 27 अक्टूबर 2020 भूपालसागर, 28 अक्टूबर 2020 निम्बाहैडा, 29 अक्टूबर 2020 डूॅगला, 02 नवम्बर 2020 बडीसादडी, 03 नवम्बर 2020 बेगूॅ में तथा 04 नवम्बर 2020 भैसरोडगढ में प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया जा किया जाएगा।
नियोजक एस.आई.एस.(इण्डिया लिमिटेट) रीजनल ट्रेनिंग एकेडमी, जवासा नीमच(म0प्र0) में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर पद (केवल पुरूष)की करीब 400 रिक्तियां उपलब्ध है जिनके लिए सुरक्षा जवान 10 वी पास सुरक्षा सुपरवाईजर 12 वी पास या अधिक योग्यताधारी हो तथा आयु 21 से 37 वर्ष के मध्य हो, सुरक्षा जवान लम्बाई 167.5 से.मी एवं सुरक्षा सुपरवाईजर लम्बाई 170 से.मी., व वजन न्यूनतम 56 कि.ग्रा. हो ऐसे युवकों के लिए निजी कम्पनी में रोजगार के प्रारम्भिक अवसर उपलब्ध है उक्त षिविर में देष या राज्य का कोई भी आषार्थी भाग ले सकता है।
भर्ती स्थल पर सोषल डिस्टेंस एवं कोविड 19 की गाईड लाईन का पालन करना तथा मास्क लगाकर आना अनिवार्य है, मास्क नही तो प्रवेष नही।